Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhनिर्माण विभागों के सचिवों के रवैए से कांट्रेक्टर एसोसिएशन खफा,सहमति वाले मांग...

निर्माण विभागों के सचिवों के रवैए से कांट्रेक्टर एसोसिएशन खफा,सहमति वाले मांग पत्र के निराकरण की फाइल रोकने का आरोप

- Advertisement -

रायपुर” जल जीवन मिशन योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ( पीएचई) विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों के बिलों का भुगतान कई महीनों से करोड़ों रुपए रुका हुआ था! छत्तीसगढ़ कॉन्टैक्टर्स एसोसिएशन के टेंडर बहिष्कार के कारण अब जाकर भुगतान का रास्ता साफ हुआ है! परंतु कॉन्ट्रैक्टरों मैं इस बात का रोष है कि जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी, उसके निराकरण में निर्माण विभागों के सचिवों के रवैया से आक्रोश बढ़ रहा है!

मंत्रालय में बैठे अधिकारी फाइल पर चर्चा करने के बजाय रोके हुए है! छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा कि सकारात्मक निर्णय लेते हुए एसोसिएशन ने टेंडर बहिष्कार आंदोलन को खत्म किया था, आज 10 दिन हो गए हैं, परंतु विभागों के सचिवों का रवैया सकारात्मक नहीं है! कई बार पीडब्ल्यूडी,सिंचाई विभाग के सचिवों से बातचीत का समय मांगा था लेकिन, उनके तरफ से उदासीन रवैया बना हुआ है, इससे एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों में आक्रोश है! 20 जुलाई को फिर राज्य स्तरीय बैठक बुलाई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments