Saturday, July 6, 2024
HomeNationalRahul Gandhi से पूछताछ पर देशभर में कांग्रेस का संग्राम, हैदराबाद में...

Rahul Gandhi से पूछताछ पर देशभर में कांग्रेस का संग्राम, हैदराबाद में लाठीचार्ज, चंडीगढ़ वाटर कैनन का हुआ इस्तेमाल

- Advertisement -

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी (ED) की पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से देश के कईं राज्यों में भारी प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता जम्मू में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर से राजभवन की तरफ जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने पूरे कांग्रेस दफ्तर के आसपास बैरिकेडिंग की और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजभवन की तरफ जाने नहीं दिया.

चंडीगढ़ में भी आज यानी गुरुवार को भी कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं. चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं की संख्या कम थी लेकिन वह पूरे जोश के साथ नारेबाजी कर सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. उधर पंजाब में भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि कार्यक्रताओं की लगी भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. वहीं कार्रवाई के तहत पुलिस ने लगभग 90 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

केरल में वाटर कैनन का इस्तेमाल 

केरल के तिरुवनंतपुरम में विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

हैदराबाद में लाठी चार्ज

तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. गु्स्साए प्रदर्शनकारियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की जिसके बाद पुलिस ने कईं नेतओं तो हिरासत में लिया है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं के डीटेन किए जाने पर कहा कि हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेस नेताओं को अवैध रूप से रखा गया था. उनपर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.  वहीं सचिन पायलट पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि हम सभी ने पुलिस को कांग्रेस मुख्यालय में घुसते देखा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और सैकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद वरिष्ठ लोगों, विधायकों, सांसदों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बर्बरता की गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments