
रायपुर। रायपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन को राहुल गांधी संबोधित कर रहे है.
बता दें की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति से अपने संन्यास की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ना वो कभी रिटायर हुई थीं और ना कभी होंगी. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने यह जानकारी दी है. अलका लांबा ने कहा है कि उनकी सोनिया गांधी से इस मुद्दे पर उनकी बात हुई. अलका ने कहा, ‘मैंने मीडिया में आ रही मैडम की रिटायरमेंट से जुड़ी खबरों के बारे में उन्हें बताया, उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं कभी रिटायर नहीं हुई थी और आगे भी कभी नहीं होऊंगी.