Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ में सैकड़ों रेल रद्द करने के विरोध में रायपुर सांसद को...

छत्तीसगढ़ में सैकड़ों रेल रद्द करने के विरोध में रायपुर सांसद को 130 फ़िट लम्बी रेल भेंट करने पहुँचे कांग्रेसी

- Advertisement -

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में विगत कुछ दिनो से केन्द्र सरकार द्वारा सैकड़ों रेलों को रद्द किया गया है जिस वजह से आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके विरोध स्वरूप आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनील सोनी के सरकारी आवास पर 130 फ़िट लम्बी रेल भेंट कर अपना विरोध दर्ज करने पहुँचे।

विनोद तिवारी ने कहा की पिछले 1 साल में 26 सौ रेल रद्द की गई है ऐसा कर केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के रेल यात्रीओं के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है। जब मन होता है रेलों को रद्द कर दिया जाता है जिससे रेल यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिससे यात्रियों को किराए की गाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसका अधिभार भी रेल यात्रियों को झेलना पड़ता है।  रेल यात्रियों के जेब में लगातार डाका डालने का काम केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है। कभी स्पेशल ट्रेन चला भाड़ा बढ़ने के नाम पर कभी रेलवे प्लेटफार्म टिकिट का शुल्क बढ़ाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों का शोषण किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसद तमाशबीन बन कर तमाशा देख रहे हैं जबकि केंद्र में भाजपा की ही सरकार है छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदो को यहाँ की आम जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए पर ये लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं जिसका जवाब आम जनता इन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में देगी।

विनोद तिवारी ने रेल रद्द होने की वजह से रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के संबंध में कहा की अगर कोई परिवार आवशक्त अनुसार अपने स्वजनो को इलाज के लिया कही बाहर ले कर जाना है तो उन्हें भारी तकलीफ़ का सामान करना पड़ता है। रेल रद्द होने की स्थिति में मरीज को सड़क मार्ग से सफ़र करना पड़ रहा है जो की बहुत तकलीफ़ दायक होता है साथ ही अतिरिक्त भार भी वाहन करना पड़ता है गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को रेल रद्द होने से बहुत ज़्यादा तकलीफो का सामना करना पड़ता है कोई व्यापार व्यवसाय के संबंध में बहार जाना चाहता है कोई परिवार के साथ शादी ब्याह दर्शन या किसी अन्य कार्य हेतु रेल से यात्रा करना चाहता हो तो इस स्थिति में उसे बिकट समस्याओं से होकर गुजरा पड़ रहा है ऐसी स्थिति में भाजपा सांसदो की चुप्पी तकलीफ़ देह है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

छत्तीसगढ़ जोन रेलवे को सबसे ज़्यादा राजस्व देने वाला जोन है इसके उपरांत भी सुविधाओं को केंद्र द्वारा छिना जा रहा है छत्तीसगढ़ के लौह खनिज और कोयला की सप्लाई के लिए मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने जानबूझकर सवारी गाड़ी को रोका जा रहा है जोकी छत्तीसगढ़ की जनता के अन्याय है.

कांग्रेस पार्टी के सांसद एवं वरिष्ठ नेताओ ने समय समय पर इस समस्या से केंद्र सरकार को अवगत कर समस्या का समधान करने कहा है पर मोदी सरकार रेल को भी अपने उधोगपति मित्र अड़ानी अंबानी को बेचने चाहती है इसलिए लगातार ट्रेनो को रद्द कर रही है पर कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को आगे भी लड़ती रहेगी और इनके मंसूबो को पूरा नही होने देगी।

आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता कटोरा तालाब स्थित छोटा मरीन ड्राइव के पास एकत्र हो 130 फ़िट लम्बी रेल को लेकर रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी के सरकारी आवास रवाना हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा के 9 सांसदो सहित रेल मंत्री स्मृति ईरानी एवं मोदी के मुखौटे लगा कर विरोध दर्ज किया साथ ही केंद्र सरकार के इस ग़ैर जिम्मेदार रवैए की खिलाफ जम कर नारे बाज़ी भी की गई रायपुर सांसद सुनील सोनी इस्तीफ़ा दो के नारे भी लगाए गए।

विनोद तिवारी ने कहा की रायपुर सांसद सुनील सोनी इस मामले में पहल कर समस्या का समधान करे अथवा अपना इस्तीफ़ा रायपुर लोकसभा की जनता के सामने देवे साथ ही विनोद तिवारी ने ये चेतावनी भी दी है की अगर सांसद सुनील सोनी द्वारा इस समस्या पर सार्थक पहल कर समस्या दूर नही की जाती है तो जल्द उनका घेराव कर किया जावेगा।

आज के इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शेख फरीद,समीर चौहान,रूबल मेहता, बिज्जू बंजारे,राम चक्रधारी,चंदन विश्वास,शेख वहाज,विकास तिवारी,सागर बाघमारे,अपराजित तिवारी, शाहिद अली,राजेश टंडन,संजू साहू,मोनू शर्मा,कुणाल रोहिल्ला,अभिजीत नंदा,विमल वर्मा,मुकेश यादव,लक्की तरार,अमित पांडे, बिज्जु यादव,श्रीनिवास पांडे,विनोद गुप्ता,अश्वनी ध्रुव,लल्ला यादव,सागरदास मानिकपुरी,अर्जुन विभार, आदि साथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments