
Congress Vs BJP Guarantee: इस बार चुनावी राजनीति में गारंटी शब्द की धूम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के जवाब में कांग्रेस भी अपनी गारंटी लेकर आ गई है. पीएम मोदी रैली और जनसभा के मंच से गारंटी दे रहे हैं तो कांग्रेस घर-घर जाकर गारंटी बांटने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने आज से घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की है. मतलब 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार जनता को मोदी और कांग्रेस की गारंटी में चुनाव करना है. 2024 की बिसात में दोनों बड़े राजनीतिक दल अब गारंटी के सहारे जनता के दिल में जगह बनाने की कोशिश में हैं. मोदी की गारंटी की तोड़ निकालने के लिए कांग्रेस अपनी गारंटी का सहारा ले रही है.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथ में जो कार्ड दिखा वो कांग्रेस का गारंटी कार्ड है और इसी कार्ड के जरिए कांग्रेस 8 करोड़ वोटरों तक पहुंचने की तैयारी में है. कांग्रेस ने आज घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से की. कांग्रेस की गारंटियां एक कार्ड में दर्ज हैं, जिन्हें वो दरवाजे-दरवाजे बांट रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घर-घर गारंटी अभियान के तहत लोगों के घर जाकर गारंटी कार्ड बांटा.
कांग्रेस के गारंटी कार्ड में क्या है?
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ वादे किए थे, जिन्हें गारंटी कार्ड में लिखा गया है. गारंटी कार्ड में कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय और पच्चीस गांरटी लिखी हुई है. कांग्रेस के हर एक न्याय में 5 गारंटी है. कांग्रेस के 5 न्याय हैं. युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय. कांग्रेस की 25 गारंटियों में से कुछ बड़ी गारंटियां हैं.
– केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण.
– स्वामीनाथन फॉर्मूले के तहत किसानों को MSP की कानूनी गारंटी.
– शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना की गारंटी.
– पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां.
– एससी-एसटी-ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक की गारंटी शामिल है.
किसकी गारंटी पर भरोसा करेगी जनता?
इस घोषणा पत्र में वो सारे वादे होंगे जिन्हें कांग्रेस ने अपनी गारंटी कार्ड में लिखा है. दूसरी तरफ, बीजेपी भी अपने चुनावी घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र, मोदी की गारंटी और 2047 में विकसित भारत की थीम पर होगा. बीजेपी के घोषणा पत्र लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं है. चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की ओर से जनता को गारंटी दी जा रही है.