Sunday, April 27, 2025
HomeChhattisgarhनामदेव समाज की मीटिंग में शोक वयक्त की गई और कई महत्पूर्ण...

नामदेव समाज की मीटिंग में शोक वयक्त की गई और कई महत्पूर्ण निर्णय हुआ,जिलाध्यक्ष अभिताब के कार्यों की जमकर हुई मीटिंग में तारीफ

- Advertisement -

आज जिला नामदेव समाज की बैठक की गई जिसमे कवर्धा के साथ साथ बोडला और पिपरिया के सामाजिक बंधूवो की उपस्थिति रही
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान विठ्ठल और संत श्री नामदेव जी के पूजन श्री रविशंकर नामदेव जी पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक के द्वारा किया गया . बैठक में सर्वप्रथम स्वर्गीय धर्मराज जी के बीमारी के चलते हुए आकस्मिक निर्धन पर 2 मिनट का शोक वयक्त किया गया । श्री अभिताब नामदेव ने कहा की धर्मराज काफी सीधे सरल के गरीब परिवार के थे ,अतः उनके परिवार को सरकारी सहायता जितनी ज्यादा से जायदा हो सके इसके लिए मैं भरसक प्रयास करूंगा।वही श्री कैलाश नामदेव ने कहा की परिवार जन यदि संपर्क करते है तो पूरे समाज से आर्थिक सहयोग भी जरूर किया जाएगा.

श्री अशोक नामदेव ने कहा कि आज समाज में जो मृत्यु भोज की आवश्यकता को ख़तम करने की आवश्यकता है सिर्फ परिवार जन एक साथ बैठकर शांति भोज कर सकते है। वही पिपरिया से आए श्री सुरेश शेखर नामदेव ने समाज के गरीब परिवार को चिन्हांकित करने की बात रखी तो सुनील आनंद पिपरिया अध्यक्ष ने गरीब परिवार को रोजगार से जोड़ने की बात कही राजू दीप्ति टेलर ने समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव के बतलाए मार्ग पर चलने और उनके कार्य योजना की तारीफ की वही पर उपस्थित श्री हेमंत नामदेव ने कहा की समाज से किसी भी परिवार के लिए कोई भी मदद की जरूरत पड़ने पर हमारे जिलाध्यक्ष और सचिव श्री कैलाश जी हमेशा आगे रहे है जिसमे संरक्षक गण का सदा सहयोग रहा.

जिले और बाहर से आए नामदेव समाज के लोगो ने भी खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी और आगामी कार्यक्रम में पूरे समाज के लोग सब कार्य छोड़कर ,समाज के कार्य में शामिल होने की बात कही कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट करते हुए जिलाध्यक्ष श्री अभिताब ने समाज के लोगो को बताया की हमारे समाज के लोग बहुत ही सीधे सादे विचार के है जो मिल गया उसमे खुश रहते है । पूरे समाज के लोग ने मुझे जो प्यार एवम सम्मान और आशीर्वाद दिया है मैं उनका सदैव ऋणी हु,जिले में हमारे विधायक माननीय मोहम्मद अकबर जी भी सभी समाज के साथ साथ नामदेव समाज के लिए सदैव चिंतित रहते है काफी दिनों से उन्होंने इस कार्य के लिए मेरी हर संभव मदद की जिसका परिणाम जल्द ही समाज को खुद का भवन होगा ,जिससे हमे अब किसी भी सामाजिक कार्य के लिए भटकना नही पड़ेगा ,खुद का भवन होने से मीटिंग ,शादी विवाह v अन्य कार्यक्रम के लिए भटकना नही पड़ेगा , आगामी कार्यक्रम आपका अपना है आप सभी इसके साक्षी जरूर बने.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments