
नगर पालिक निगम, दुर्ग में नव पदस्थ आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सुबह-सुबह सभी अधिकारियों के साथ नगर निगम के अमृत मिशन योजना के तहत् चल रहे निर्माण कार्यो के साथ-साथ 24 एम.एल.डी. एवं 42 एम.एल डी.फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया उन्होने फिल्टर प्लांट में स्काडा सिस्टम एवं वाटर सप्लाई के संबंध में सभी अधिकारियों से जानकारी ली एवं टंकियों की साफ-सफाई समय सीमा के अंदर करवाने हेतु निर्देशित किया।
पदभार संभालते ही नगर निगम दुर्ग के आयुक्त प्रकार सर्वे में तीव्र गति से कार्य करना आरंभ कर दिया है इसी के तहत वे बुधवार को अमृत मिशन फिल्टर प्लांट पुलगांव नाला डायवर्सन शंकर नाला में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचेऔर अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होने शंकर नगर नाला संतराबाडी वार्ड क्रमांक – 26 में बन रहे पुलिया निर्माण कार्य के साथ-साथ दुर्गा चौक वार्ड क्रमांक 10 में शंकर नगर नाला के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। आयुक्त प्रकाश सर्वे द्वारा नगर निगम में चल रहे निर्माण कार्यो का निरन्तर दौरा कर जायजा लिया जा रहा है।
कल शाम को पुलगॉव नाला डायवर्सन कार्य का निरीक्षण अधिकारियों के साथ करके उसे जल्द पूर्ण करा लेने के निर्देश दियें साथ ही साथ इन्टकवेल के पास जल कुंभी एकत्रित न हो इसका भी ध्यान रखा जाये एवं इन्टकवेल के पास समय समय पर साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये उसके पश्चात् आयुक्त के द्वारा कल रात्रि में इंदिरा मार्केट एवं हटरी बाजार क्षेत्र में घुम कर साफ सफाई की व्यवस्था के साथ साथ सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की व्यापारियों को सलाह दी गयी एवं सिंगल युज प्लास्टिक बेचते दुकानो में पाये जाने पर सामान जप्ती के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही करने को कहा निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मोहेन्द्र साहू, प्रभारी कार्यपालन अभियंता एस.डी. शर्मा,सहित सभी उप अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।