Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhगौवंश के प्रति मुख्यमंत्री की सोच सराहनीय - योगेश

गौवंश के प्रति मुख्यमंत्री की सोच सराहनीय – योगेश

- Advertisement -

गौवंश के प्रति मुख्यमंत्री की सोच सराहनीय – योगेश साहू फिंगेश्वर ब्लाक बस्तियों से लेकर दूरस्थ तथा दुर्गम स्थलों में रहने वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार नागरिकों तक बेहतर चिकित्सा लगातार गाँव , गरीब , किसान व सुविधाएं पहुंचाई जा रही है । मजदूर जनता के लिए काम कर इसी तर्ज पर अब पशुधन के रही है और उनका जीवन स्तर संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य को उठाने के लिए सरकार हर आगे बढ़ाते हुए गोवंश के उत्तम सम्भव मदद कर रही है । इसी स्वास्थ्य के लिए भी मोबाइल क्रम में अब गोवंश को उत्तम चिकित्सा वाहनों का इस्तेमाल चिकित्सा सेवा प्रदान करने के योजना का विस्तार किया किया जाएगा ।

वर्तमान में उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जाएगा । राज्य के प्रत्येक शासकीय पशु चिकित्सालयों के के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में नागरिक के लिए उत्तम स्वास्थ्य साथ – साथ राज्य में सुराजी गांव मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल सुनिश्चित करने के लिए योजना के तहत निर्मित गोठानों चिकित्सा योजना की शुरुआत विकासखंडों से लेकर जिला में भी पशुधन के स्वास्थ्य की होने जा रही है जिसका जनपद मुख्यालयों तक सर्वसुविधायुक्त देखभाल की व्यवस्था है।

बेहतर पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष शासकीय अस्पतालों के साथ पशु स्वास्थ्य के लिए गौठानों में योगेश साहु ने स्वागत किया साथ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य चारागाहों का भी विकास किया है । साहू ने बताया की पहले चरण योजना तथा मुख्यमंत्री हाट गया , ताकि पशुओं के लिए में प्रत्येक जिले में एक अथवा बाजार क्लीनिक योजना का पौष्टिक चारे की व्यवस्था होती दो चिकित्सा वाहनों से यह संचालन किया जा रहा है । इसके रहे । अब नयी योजना के माध्यम योजना शुरू की जाएगी । तहत मोबाइल मेडिकल यूनिटों से गोवंश की स्वास्थ्य सुविधाओं चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत के माध्यम से शहरी श्रमिक का और अधिक विस्तार होगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments