Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhग्रीन आर्मी गार्डन के हरें भरे वृक्ष को काटकर सार्वजनिक भवन का...

ग्रीन आर्मी गार्डन के हरें भरे वृक्ष को काटकर सार्वजनिक भवन का विरोध पर आगे आये

- Advertisement -

 

raipur news प्रियदर्शनी नगर व गुरूधासीदास नगर से लगे गुरूघासी गार्डन मे इन दिनों हरें भरे वृक्ष को काटकर सर्व समाज द्वारा सार्वजनिक भवन बनाया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोगो के साथ ग्रीन आर्मी भी विरोध कर रही है। बता दे गार्डन चारो ओर हरे भरे वृक्ष है कुछ लोग सार्वजनिक भवन के नाम इस हरें भरे पेड़ पौधे को काटकर भवन बना रहे है जबकि यह जगह स्थानीय लोगो के लिए बच्चों,बुजूर्गो, महिलाओं के टहलने खेलने के लिए आरक्षित है।

ग्रीनआर्मी संस्था आस-पास के स्थानिय निवासियों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण हेतु इस गार्डन के भूमि पर निर्माण का घनघोर विरोध करते हुए मीडिया पर अपनी बात रखी, पत्रकारवार्ता मे सभी ने एक स्वर में गार्डन को बचानें की अपील करते हुए भवन निर्माण का खुलकर विरोध किया। गौरतलब है की ये जमीन 1.25 एकड़ यानी 55000 स्केवेर फीट है और यह अगल-बगल के दो अवासीय सोसायटी का हिस्सा है प्रियदर्शनी नगर हाउसिंग सोसायटी 40 परसेंट एवं गुरूघासी हाउसिंग सोसायटी 60 परसेंट।दोनो कालोनी आर.डी. ए. के अन्र्तगत है। भूमि के गार्डन की विकास एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी आर.डी. ए. की थी जिसे आर.डी. ए. ने रायपुर नगर निगम को सौंपा निगम ने स्वयं एक भव्य एवं सुन्दर गार्डन का निर्माण कर बाउन्ड्री वाल बना, पार्किंग पथ बना, एवं निवासीयों को गार्डन के रूप में सौंपा है।आचानक इस गार्डन पर समुदायिक भवन बनने से स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments