
रायपुर raipur कलेक्टर सौरभ कुमार collector saurabh kumar ने मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन public darshan मे आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर जनदर्शन में 50 से ज्यादा लोगों के शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन आये। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन मे कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी।
जनदर्शन मे कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने का निर्देश दिया गया। मंगलवार की दोपहर 1 बजे से जिला प्रशासन के तमाम अफसर लोगों की परेशानी सुनने को मौजूद थे। लोगों ने उनके अटके सरकारी काम या समस्या के आवेदन लेकर फौरन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया।