
durg news. आज CAIT एवं चेम्बर टीम द्वारा दुर्ग शहर में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीना का स्वागत किया गया और CAIT द्वारा माननीय निर्मला सीतारमन फ़ाइनैन्स मिनिस्टर के नाम ज्ञापन दिया. जिसमें 5% GST जो की 16जुलाई से लागू होने वाला है, उसको लागू न किया जाए।
कलेक्टर साहेब ने बताया की कल 12 जुलाई को उनके द्वारा दुर्ग शहर का दौरा किया जाएगा । जो भी सुधार ज़िले में करना है वो सभी सुझाव उन्हें लिख कर दे दें। जिसपर वह तुरंत कार्यवाही कर सकें और जिले की व्यवस्था में सुधार कर सकें।
चेम्बर प्रदेश मंत्री अशोक राठी, कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल ठाकवानी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जातया , कैट दुर्ग इकाई अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी , कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष देशलहरा , कोषाध्यक्ष आशीष निमजे , महामंत्री महेश गनेशानि , मंत्री संजय नागर , बहादुर अली थारानि और टोनी खंडेलवाल, चारली मसीह , पूर्व प्रदेश मंत्री मेहंदी भाई समनानी उपस्थित थे।