Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhकलेक्टर डाॅ. सिंह ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरूआत

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरूआत

- Advertisement -

 

मुंगेली। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुर्नवास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती बच्चों को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाकर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरूआत की। इस दौरान उन्होने डेढ़ वर्षीय बालक शिव चरण साहू, साढ़े तीन वर्षीय बालक निलेश साहू, डेढ़ वर्षीय बालिका ईशानी ओगरे और शिवानी ओगरे, तीन वर्षीय बालक सौरभ अंचल, दो वर्षीय बालक आर्यन अंचल सहित अन्य बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाई।

इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आज 05 मई से 10 मई तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत कृमि संक्रमण से बचाव के लिए जिले के 01 वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग के 03 लाख 11 हजार 89 बच्चों एवं किशोरों को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजाॅल की गोली दी जाएगी। इनमें विकासखण्ड मुंगेली के 01 लाख 10 हजार 491, विकासखण्ड लोरमी के 01 लाख 21 हजार 854 और विकासखण्ड पथरिया के 78 हजार 744 बच्चे शामिल हैं। एल्बेंडाजाॅल की गोली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) द्वारा निर्धारित खुराक के अनुसार दी जाएगी।

यह दवा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण के दौरान दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजाॅल की दवा खिलाने पर बच्चों में खून की कमी व कुपोषण दूर होगी। मानसिक एवं बौद्धिक विकास और औसत आयु में बढ़ोत्तरी होगी। एल्बेंडाजाॅल टैबलेट 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पिसकर, 02 से 03 वर्ष बच्चों को 01 गोली पिसकर एवं 03 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर किशोरियों को चबाकर साफ पानी के साथ खिलाई जाएगी। इस अवसर पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आनंद मांझी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश्वर खैरवार और अस्पताल सलाहकार सुरूभि कशरवानी मौजूद थी।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments