Thursday, April 3, 2025
HomeChhattisgarhCM ने शुरू की मितान योजना, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से...

CM ने शुरू की मितान योजना, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति, कॉल करें और घर बैठे पाएं ये सुविधाएं

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के गवर्नेंस में रविवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। यहां सरकार ने सेवाओं की होम डिलीवरी शुरू की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “मितान योजना’ के नाम से इसकी शुरुआत की है। मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने झंडी दिखाकर डिलीवरी ब्वॉय को रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मितान योजना के जरिए सभी नागरिकों खासकर बुजुर्गों, नि:शक्तों और निरक्षरों को घर बैठे ही सरकार की कई सेवाओं का फायदा मिल जाएगा। योजना के पहले चरण में अभी 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवाएं इसके तहत उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, इस योजना के शुरू होने से सरकारी प्रक्रिया आसान होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण में मितान योजना की घोषणा की थी। इसपर काम करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने फिलहाल नगर निगमों के लिए सेवाओं की होम डिलिवरी का ढांचा तैयार कर लिया है।

इस तरह की सेवाएं मिलेंगी

मितान योजना के तहत अभी 13 सेवाओं को होम डिलीवरी के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसमें जन्म प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, दस्तावेज की नकल, भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी और दस्तावेजों में सुधार आदि सेवाएं शामिल हैं।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

ऐसे उठा सकते हैं फायदा

अधिकारियों ने बताया, मुख्यमंत्री मितान योजना से सेवाओं की होम डिलीवरी के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी। इसमें कार्यालय नहीं आना होगा। तय समय में संबंधित प्रमाणपत्र अथवा दस्तावेज के साथ मितान योजना के लोग दिए पते पर पहुंच जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments