
रायपुर 9 फरवरी 2023। विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट आज सदन में पेश हुआ। बजट काफी मनमोहक और दूरदर्शी है। युवाओं के लिए रोजगार, प्रशिक्षण और नौकरी का जहां नया प्रावधान किया गया है, तो वहीं मौजूदा व्यवस्थाओं में सुधार के व्यापक प्रयास किये गये हैं। तकनीक आधारित प्रदेश की व्यवस्था को लेकर को बजट में कई प्रावधान किये गये हैं। करीब 90 मिनट के बजट भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का ज्यादा जोर आर्थिक सुदृढ़ता को लेकर रहा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह बजट रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है। कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है।