Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhCM BHUPESH BAGHEL कल भिलाई में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में होंगे शामिल, खुर्सीपार...

CM BHUPESH BAGHEL कल भिलाई में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में होंगे शामिल, खुर्सीपार में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल का करेंगे लोकार्पण

- Advertisement -

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार, कल भिलाई के शांति नगर, दशहरा मैदान और नवीन कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे दुर्ग जिले के प्रथम बटालियन ग्राउण्ड, कातुलबोर्ड पहुंचेंगे। वहां वे नेहरू नगर गुरूद्वारा के समीप भेलवा तालाब का अवलोकन, मिलेट्स कैफे का शुभारंभ और सियान भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.20 बजे मुख्यमंत्री नेहरू नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे और पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.30 बजे शांति नगर, दशहरा मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे और स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 1.50 बजे वैशाली नगर पहुचेंगे और वेंडिग जोन में मिलेट्स कैफे का लोकार्पण एवं हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2 बजे छावनी स्थित शहीद चुम्मन यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.10 बजे खुर्सीपार में स्वामी आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण करेंगे। वे 3.25 बजे नवीन कॉलेज मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकत में शामिल होंगे और आमजनों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शाम 5.45 बजे भिलाई निवास होटल में सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे और शाम 7.40 बजे सिविक सेंटर स्थित अर्जुन रथ का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री सुपेला चौक स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और सुपेला सात अजुबा के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री बघेल रात 8.05 बजे राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments