
रायपुर। raipur news छत्तीसगढ़ chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel बुधवार सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel की मुलाकात हो सकती है। सोनिया गांधी soniya gandhi से मुलाकात के विषय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel ने कहा कि 2024 के आम चुनाव के लिए तैयारी हो रही है साथ ही राज्य सरकार के कामकाज,जनहित योजनाओं समेत राजनीतिक विषयों पर चर्चा संभव है।
सीएम ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कई और नेताओं से होगी मुलाकात। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल जाना था, कल की बैठक कैंसिल हुई तो आज जा रहा हूं..वेणु गोपाल जी से मुलाकात होगी..10 जनपद में बैठक होगी, जाने के बाद पता चलेगा कि विषय क्या है?