Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhCM भूपेश बघेल ने वनोपजों और उत्पादों के परीक्षण के लिए स्थापित...

CM भूपेश बघेल ने वनोपजों और उत्पादों के परीक्षण के लिए स्थापित प्रयोगशालाओं का किया लोकार्पण

- Advertisement -

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel ने वन वृत्त स्तर पर रायपुर, raipur बिलासपुर, bilaspur कांकेर, kanker जगदलपुर jagdalpur  और सरगुजा surguja में वनोपजों और उत्पादों के परीक्षण के लिए स्थापित प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने वर्ष 2020 में हुए तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य के लिए 432 समितियों के 4 लाख 72 हजार संग्राहकों को आज 34 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की. कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव वन एवँ जलवायु परिवर्तन विभाग सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवँ वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैम्पा ) व्ही श्रीनिवास राव, प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ संजय शुक्ला भी उपस्थित हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments