Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhसीएम भूपेश बघेल ने खुद पर लगे आरोपों पर जताई नाराजगी, ट्वीट...

सीएम भूपेश बघेल ने खुद पर लगे आरोपों पर जताई नाराजगी, ट्वीट कर कहा

- Advertisement -

Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet: नान मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा लगाए गए आरोपों पर CM बघेल ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने इन आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कह दिया है कि अब इस मामले का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

 मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए इस मामले में बयान दिया कि यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि सॉलिसिटर जनरल जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक उद्देश्यों से झूठे एवं शरारत पूर्ण आरोप लगा रहा है।
मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी किसी जज से मिलकर किसी भी अभियुक्त के लिए किसी भी प्रकार का फेवर करने का अनुरोध नहीं किया। यह मेरी राजनीतिक छवि खराब करने एवं न्याय पालिक को दबाव में लाने का षड्यंत्र है जिसका समुचित प्रतिकार किया जाएगा।
आपको बता दें कि 5 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश के चर्चित नान घोटाले मामले में सुनवाई हुई। ये सुनवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर हुई। ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कहा कि उनके एक कथित करीबी सहयोगी की व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि नान घोटाला मामले के कुछ आरोपियों को जमानत मंजूर करने से दो दिन पहले मुख्यमंत्री एक न्यायाधीश से मिले थे। ये जज बिलासपुर हाईकोर्ट से संबंधित बताए जा रहे हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments