Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhसीएम भूपेश बघेल ने 'ईद-उल-फितर' पर्व को मिल-जुल कर मनाने की अपील...

सीएम भूपेश बघेल ने ‘ईद-उल-फितर’ पर्व को मिल-जुल कर मनाने की अपील की

- Advertisement -

रायपुर। raipur  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel  ने प्रदेशवासियों को ‘ईद-उल-फितर’ की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर उन्होंने सबकी तरक्की, खुशहाली व अमन-शांति के लिए दुआ करते हुए अपने संदेश में सभी लोगों से आपसी सौहार्द्रता, भाईचारा एवं सद्भाव के साथ इस पर्व को मिल-जुल कर मनाने की अपील की। देशभर में आज पूरे धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के साथ ही अल्लाह की बरकत का महीना रमजान खत्म हो जाता है.

भारत में ईद आज मनाई जा रही है लेकिन कई देशों में एक दिन पहले चांद दिखने की वजह से ईद कल ही मना ली गई. भारत के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर आज सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई. ईद उल फित्र को मीठी ईद भी कहा जाता है. आज के दिन लोग घरों में सेवईं या फिर खीर समेत कई बेहतरीन पकवान पकते हैं और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक देते हैं. तस्वीरों में देखते हैं कि भारत समेत पूरी दुनिया में किस तरह ईद की नमाज अदा की गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments