Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhचिटफंड कंपनी का ठगबाज जनरल मैनेजर चंडीगढ़ में गिरफ्तार, मुंगेली कोतवाली पुलिस...

चिटफंड कंपनी का ठगबाज जनरल मैनेजर चंडीगढ़ में गिरफ्तार, मुंगेली कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

- Advertisement -

मुंगेली। mungeli news शहरों में ऑफिस लेकर किसी भी कंपनी के नाम से ठगी की वारदातों को अंजाम देकर आरोपित फरार हो जाते है।  जो लोग ठगी के शिकार हो जाते है जो इनके झांसे में आकर अपना रुपया पैसा गंवा बैठते है उनकी नींदे उड़ जाती है किंतु इन आरोपितों को शायद पता नही होता कि कानून के हाथ लंबे होते है।  आखिर एक न एक दिन कानून के शिकंजे में फस जाते है बताते चले की ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में भी घटित हुआ था हम-तुम इंडिया मल्टीट्रेड लिमिटेड कंपनी के नाम पर चिटफंड कंपनी चलाकर लोगो को फायदा देने की लालसा देकर ठग लेते थे।

बाकायदा ठगी करने वाले मुंगेली शहर के एक होटल में मीटिंग आयोजित करते थे तथा 7 हजार 500 रुपये सदस्यता शुल्क  लेकर लोगो को 10 प्रतिशत और सालाना 1 लाख 95 हजार जमा करने पर ढाई प्रतिशत देने का लालच देकर ठग लेते थे प्रार्थी ने इन लोगो के खिलाफ 11 लाख 97 हजार रुपए ठगी करने की शिकायत कोतवाली थाने में की जिसके बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज करके इस चिटफंड कंपनी के रूपेश खांडे निवासी बेमेतरा जिला को गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर गुनाह करना कबूल किया मामले में आरोपी डॉ बलजीत सिह फरार था।

इस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया तब जाकर पता चला कि आरोपी बलजीत चंडीगढ़ पंजाब में है जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा मौके के लिए उप निरीक्षक आलोक सुबोध के अगुवाई में पुलिस टीम पंजाब भेजा गया जहाँ से बलजीत को पुलिस ने सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बलजीत को पुलिस पंजाब से लेकर आ गई है तथा न्यायालय के समक्ष पेश भी कर चुकी है

आरोपी के विरुद्ध 420,34 के साथ-साथ छत्तीसगढ़ निवेशकों के संरक्षण की धारा 10 के तहत भी कार्यवाही की गई है।कार्यवाही को सफल बनाने में कोतवाली थाना प्रभारी केसर पराग,उप निरीक्षक आलोक सुबोध,राजेश बंजारे,देवेन्द्र नागरे, भेषज पांडेकर,अब्दुल रियाज एवं रामकिशोर कश्यप का योगदान रहा।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments