Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhमुख्यमंत्री आज करेंगे जगार मेले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री आज करेंगे जगार मेले का शुभारंभ

- Advertisement -

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel  आज संध्या 6.30 बजे राजधानी के पण्डरी हाट-बाजार pandri haat-bazaar में छत्तीसगढ़ chhattisgarh हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा आयोजित जगार मेला-2022 का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार करेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, बोर्ड के सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

जगार मेला-सह प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध हस्तशिल्प बेलमेटल शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प कालीन शिल्प, शिसल शिल्प, गोदना शिल्प, तुमा शिल्प, टेराकोटा शिल्प, छिंद कांसा, हाथकरघा वस्त्रों में कोसे की साड़िया, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, बेडशीट, चादरें एवं विभिन्न प्रकार के रेडीमेंट वस्त्र का प्रदर्शन सह-विक्रय किया जाएगा।

जगार मेला-2022 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ की चिकनकरी, बनारस की बनारसी साड़ी, मध्यप्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी एवं टीकमगढ़ का ब्रांस, पश्चिम बंगाल का जूटवर्क, कांथावर्क एवं बंगाली साड़ियों के अतिरिक्त पंजाब की फूलकारी, राजस्थान की मोजरी व गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार एवं जम्मू-कश्मीर सहित कुल 11 राज्यों की शिल्प कलाओं का संग्रह रहेगा। इस जगार मेला में शिल्पकारों को अपनी उत्कृष्ट शिल्पकला का प्रदर्शन सह-विक्रय करने का अवसर मिलेगा। जगार-2022 में लोग अपने पसंद के अनुरूप घरेलू व सजावटी सामान सस्ते दामों पर खरीद सकेंगे।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments