
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel ने आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन और राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टेट कोआपरेटिव बैंक केटेगरी में ओवर ऑल परफोर्मेंस के लिए तमिलनाडु स्टेट अपेक्स कोऑपरेटिव बैंक चेन्नई को प्रथम, आंध्रप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक विजयवाड़ा को द्वितीय और तेलंगाना स्टेट अपेक्स कोऑपरेटिव बैंक हैदराबाद को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर उन्होंने आंध्रप्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती एम.झांसीरानी और एमडी अपेक्स बैंक आंध्रप्रदेश डॉ.रेड्डी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अलावा स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ओवर ऑल परफोर्मेंस अवार्ड का प्रथम पुरस्कार केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक तिरूवनन्तपुरम, द्वितीय पुरस्कार असाम कोऑपरेटिव अपेक्स बैंक गोहाटी और तृतीय पुरस्कार सिक्कीम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक गंगटोक को दिया गया। डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की कैटेगरी में बेस्ट परफोर्मेंस का प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से करीम नगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक तेलंगाना और कर्नाटका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक धारवाड, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक गुजरात और श्री राजकोट डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक गुजरात और तृतीय पुरस्कार सालेम डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक तमिलनाडु को प्रदाय किया गया।