Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhमुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

- Advertisement -

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel  ने आज बैकुंठपुर के प्रेमा बाग स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी प्रहलाद मिश्रा ने बताया कि यह अति प्राचीन मंदिर है, जिसे सन 1921 में तत्कालीन महाराजा के दीवान ने अपनी पत्नी प्रेमा देवी की स्मृति में बनवाया था। प्रत्येक सोमवार को भक्तों के द्वारा यहां विशेष पूजा आराधना की जाती है। प्रेमा देवी की स्मृति में यहां प्रेमा बाग भी अवस्थित है।

इसी परिसर में हनुमान मंदिर भी नगरवासियों की आस्था या केंद्र है। मंदिर के 88 वर्ष के वयोवृद्ध महंत तुलसी पुरी से  मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद लिया और उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देने के निर्देश कलेक्टर को दिए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक गुलाब कमरो इस अवसर पर उपस्थित थे।

मंदिर परिसर में गौ रक्षा वाहिनी बैकुंठपुर के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें वाहिनी द्वारा संचालित रोटी बैंक वाहन के कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उनके कार्यों की सराहना की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments