Tuesday, April 8, 2025
HomeChhattisgarhमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित सम्माननीय जनों को भेजा दीपावली...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित सम्माननीय जनों को भेजा दीपावली का शुभकामना पत्र और छत्तीसगढ़िया उत्पादों का उपहार

- Advertisement -

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के पावन पर्व के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित जनप्रतिनिधिगणों और सम्माननीय जनों को शुभकामना पत्र सहित राज्य के गौठानों, रूरल इंस्ट्रियल पार्क तथा आजीविका मिशन बिहान की ग्रामीण स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ियों उत्पादों का उपहार भेजा है।

मुख्यमंत्री द्वारा सम्माननीय जनों को भेजे गए दीवाली के उपहार पैक में सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक बेलमेटल कछुआ, मिट्टी के दीये सहित काजू, रोज मसाला ब्लैक टी, इम्यूनिटी बुस्टर मसाला ब्लैक टी, डेटॉक्स ब्लैक टी, प्राकृतिक शहद, हर्बल टी, कोकोनट ऑयल, आर्गेनिक आचार, बेर आचार, गोबर धूपबत्ती, जैविक मसाले, तिखूर प्री-मिक्स, लेमन ग्रास ऑयल, कोदो लड्डू, मशरूम कुकीज सहित भूमगादी बस्तर द्वारा उत्पादित कोदो और कुटकी अन्य स्थानीय उत्पाद शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments