
raipur news डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti मौक़े पर, घड़ी चौक स्थित अंबेडकर चौक में आयोजित जयंती समारोह मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel शामिल हुए इस दौरान मुख्यमंत्री Chief Minister Bhupesh Baghel भीम राव अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। कार्यक्रम मे नगरीय प्रशासन मंत्री शिव ढहरिया, ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज देबर समेत बड़ी संख्या मे समाज के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जयंती समारोह मे मंच का उद्बोधन करते हुए सीएम भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा की बाबा साहब ने देश की आजादी के साथ रूढ़ी वाद और उचनीच का दर्द झेला । बाबा साहब दलित समाज से आते थे, दलितो के अधिकार के लिए बाबा साहब लड़ते रहे , उन्होंने ये भी कहाँ जब बाबा साहब आगे बढ़े तब उन्हे बहुत सी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा, बाबा साहब ने उच्च शिक्षा प्राप्त की समाज की सेवा मे जुटे रहे, बाबा साहब ने देश वासियों को शिक्षक बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री अम्बेडकर चौक में बाबा साहेब की 20 फ़ीट की नई आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की साथ ही समाज के लिए मंगल भवन हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृत करने के साथ वाचनालय, ऑडिटोरियम की भी घोषणा की।