- Advertisement -

बिलासपुर: bilaspur मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel का आज बिलासपुर आगमन हुआ है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चि. आदित्य भगत व सौ. का. शालिनी के विवाह समारोह में शामिल हुए।
बता दें आदित्य भगत खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सुपुत्र एवं एनएसयूआई सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। इस शादी समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के कई मंत्री व विधायक शामिल हुए हैं।