
Raipur news छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहार से पहले छत्तीसगढ़ी लोकगीत बादर बिजुरी 15 जुलाई को यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। लोकगीत बादर बिजुरी के डायरेक्टर आकाश चंद्राकर है। वही कसीस चंद्राकर व आकाश चंद्राकर ने अपनी आवाज से इस गीत को सजाया है।
इस गीत के वीडियो संस्करण में अभिनय की छाप छालीवुड के कलाकार पायल साहु और विशेष चौहान ने अपनी छाप छोड़ी है। इस गीत में दोनों ही कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अभिनय से गीत का और भी मनमोहक बना दिया है। इस गीत की शिटिंग दुर्ग जिले के ननकटी अहिवारा के आसपास की गई है। इस गीत लिरिक्स भी आकाश चंद्राकर है उनका और उनकी पुरी टीम का मानना है कि यह गीत दर्शकों के बीच खास होने वाला है।