Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ D.R.G पुलिस को मिली बड़ी सफलता... लाखों रुपए का इनामी नक्सली...

छत्तीसगढ़ D.R.G पुलिस को मिली बड़ी सफलता… लाखों रुपए का इनामी नक्सली हुआ ढेर…

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ से निकलकर के सामने आ रही है जहां पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा मारा गया है. उक्त मामला इस प्रकार से है कि Dvcm रैंक का नक्सली वर्ष 2018 के बाद जिला में मारा गया दुसरा Dvcm रैंक का नक्सली मुठभेड़ में एक पुरुष माओवादी का शव पिस्टल 2नग सहित भरमार बंदूक तथा विस्फोटक सामग्री बरामद.

छत्तीसगढ़ D.R.G पुलिस को मिली बड़ी सफलता... लाखों रुपए का इनामी नक्सली हुआ ढेर...
छत्तीसगढ़ D.R.G पुलिस को मिली बड़ी सफलता… लाखों रुपए का इनामी नक्सली हुआ ढेर…

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा घोषित था मृत नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम
जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर(छत्तीसगढ़) राजीव कुमार ठाकुर उपमहानिरीक्षक(परिचालन) सीआरपीएफ रेंज कोटा कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा छ.ग के मार्गदर्शन पर सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा नितिन कुमार कमांडेंट 219 वाहिनी एवं किरण चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा नक्सल आप्स. निर्देशन में चलाएं जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 31/7/22 के दरमियान रात्रि आर पी एफ कैंप कोतताचेरू से उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स. कोटा गिरजा शंकर साव, डीआरजी कमांडर उप निरीक्षक हेमंत पटेल, उप निरीक्षक संदीप मांडले के नेतृत्व में डीआरजी का बल नक्सली उपस्थिति की सूचना पर थाना भेजी क्षेत्र ग्राम भंडारपदर,पाताभेजी,कनराजू गुट्‌ टा कि ओर रवाना हुए थे कि दिनांक 1/8/2022 के प्रातः संयुक्त टीम जैसे ही ग्राम भंडारपदर नाला जंगल के पास पहुंची की पूर्व से घात लगाए बैठे लगभग 40- 45 नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने एवं हथियार लूटने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया सुरक्षाबलों द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया.

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव तथा अपने आपको धिरता हुआ देख नक्सली घने जंगल झाड़ी का आड़ ले भाग गए‌ दोनों ओर से लगभग 1 से डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ चली धटना स्थल की सर्चिंग करने पर घटनास्थल पर एक पुरुष माओवादी का शव तथा 1 नग पिस्टल 2 नग भरमार बंदूक सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया मुठभेड़ स्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान दिखाई दिए जिससे प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों को भी गोली लगी है.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान आत्मा समर्पित नक्सलियों के माध्यम से हड़मा उर्फ सनकु निवासी‌( रेगडगट् टा) थाना भेजी क्षेत्र के रूप में हुआ है जो कि प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन में वर्तमान में माड डिवीजन में ‌Dvcm के पद पर कार्यरत था गोपनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि मृत नक्सली हड़मा उर्फ‌ सनकु संगठन के कार्य से विगत कुछ दिनों से दक्षिण बस्तर डिवीजन आकर कोंटा/किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ एरिया में भ्रमण कर रहा था इस संपूर्ण ऑपरेशनल कार्यवाही के दौरान 50 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

जिले में आत्मा समर्पित नक्सलियों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर बस्तर संभाग के अन्य जिलों से पतासाजी करने पर मृत नक्सली के संगठन में निम्न स्तर पर कार्यरत रहना ज्ञात हुआ संगठन के कार्य अवधि-
1-वर्ष 2003-04 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर वर्ष 2006 तक Dvcm विजय के साथ घुमा
2-वर्ष 2007-2009‌ तक कंपनी नंबर 03 में ACM के पद पर कार्यत रहा
3-वर्ष 2009-2015 तक बस्तर बटालियन नं.1 में प्लाटून 01 का कमांडर +कंपनी 01 का डिप्टी कमांडर पद पर कार्यरत रहा
4-वर्ष 2016 में पूर्व बस्तर डिवीजन(जिला कोंडागांव)-कंपनी नंबर 6 कमांडर
5-वर्ष 2016 से अब तक माड डिवीजन में DVCM के पद पर सक्रिय रूप से कार्यरत राहा

मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री की सूचना 1-7.65 एम.एम. पिस्टल एक नग मय राउंड 2-भरमार बंदूक 2 नग
3-एसएलआर का जिंदा राउंड 10 नग
4-इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 9 नग
5-जिलेटिन राड2 नग
6-इलेक्ट्रॉनिक वायर 5 मीटर
7-बैटरी 2 नग
8-गांठ लगा हुआ कारडेक्स वायर 1 फिट
9-काला पिट्ठू एक नग
10-फटाका बम दो पैकेट
11-7.65 एम.एम पिस्टल का खाली खोखा 3 नग
12-तिरपाल एक नग
13-पानी जरकिन एक नग
14-काली वर्दी 1 जोड़ी
15-नक्सल साहित्य दवाइयां,

बरतन तथा अन्य दैनिक सामग्री जप्त किया गया मिली जानकारी अनुसार मारा गया नक्सली ‌न‌ सिर्फ छत्तीसगढ़ के धटनाओ‌ में शामिल रहा कि महाराष्ट्र बॉर्डर इलाकों में भी इसकी घटनाएं की जानकारी प्राप्त हुई है मारे गए कुख्यात नक्सली पर कई दर्जनों मामले छ.ग में दर्ज हुए थे वाकई में डीआरजी बल सहित जवानों द्वारा एक बड़ी सफलता हाथ लगी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments