
raipur news विधानसभा चुनाव में उतरने से ठीक एक साल पहले कांग्रेस को प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की जरूरत महसूस हुई है। कांग्रेस सेवा दल को प्रशिक्षण अनिवार्य करने को कहा गया है। इसके तहत कांग्रेस सेवादल मई में सरगुजा surguja , जून में दुर्ग, durg जुलाई july में बिलासपुर bilaspur और अगस्त में रायपुर संभाग में एक-एक प्रशिक्षण शिविर लगाने की तैयारी में है।
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी AICC के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया Chhattisgarh in-charge PL Punia, सह प्रभारी चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उलका ने शनिवार को कांग्रेस सेवादल के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान संगठन की विभिन्न गतिविधियों पर बात हुई। इस दौरान महसूस हुआ कि सेवादल का प्रशिक्षण तो बहुत दिनों से हुआ ही नहीं है। प्रशिक्षण की जरूरत महसूस होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संभागवार प्रशिक्षण शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के मूल सिद्धांतों, पार्टी अनुशासन आदि का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी संगठन को सौंपी।
मई से अगस्त महीनों के बीच संभागवार प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएं। इसमें सेवादल के लोगों के साथ मुख्य संगठन के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बताया जा रहा है, तीन दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में करीब 300 लोगों को शामिल किया जाना है।