
छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेस महिला हॉकी टीम ने मेजबान भोपाल की टीम को हॉकी टूर्नामेंट में 12-0 से हराया छत्तीसगढ़ ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.
पूरी छत्तीसगढ़ हॉकी टीम को बहुत बहुत बधाई
चक दे इंडिया
चक दे छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कि फॉरवर्ड टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही मिनट में गोल कर अपना आत्मविश्वास बढ़ा दिया . तुलसी साहू ने चार गोल, मोनिका वैरागडे ने तीन गोल, माया यादव ने दो गोल, सविता चंद्राकर ने दो गोल और एक गोल अंजुम रहमान द्वारा किया गया .
टीम की बैक एंड हाफ पोजिशन खेल रहे खिलाड़ी भावना गुप्ता हर्षा साहू चेतना ध्रुव संजू साहू सुमन शारदा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भोपाल टीम को गोलपोस्ट तक आने का मौका ही नही दिया गोलकीपर श्वेता शिंदे बहुत अच्छा डिफेंस किया छत्तीसगढ़ टीम मेंबर तुलसी साहू, मोनिका बैरागढ़, भावना गुप्ता, अंजुम रहमान, माया यादव, हर्षा साहू, चेतना ध्रुव, रीठा साहू सविता चंद्राकर शारदा मंडावी संजू साहू सुमन यादव, श्वेता शिंदे, चंद्रवती मीरे