Saturday, May 17, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ बीएसजी की दूसरी टीम हाईक के लिए रवाना

छत्तीसगढ़ बीएसजी की दूसरी टीम हाईक के लिए रवाना

- Advertisement -

*कारगिल,लेह, लद्दाख में नेचर स्टडी के साथ लीडरशिप के सीखेंगे मूलमंत्र*

छत्तीसगढ़ बीएसजी की दूसरी टीम हाईक के लिए रवाना

*बीएसजी व्यावसायिक कौशल के साथ प्राकृतिक प्रबंधन की जानकारी एकत्र करेंगे:- कैलाश सोनी*

*रायपुर* भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त, विधायक महासमुंद व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर जी के निर्देशानुसार व राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से हाइकर्स की टीम ने पूरे तैयारी के साथ उत्तर भारत के विभिन्न जगहों का भ्रमण व बारीकी के वहां के परिवेश व नेचर स्टडी का अवलोकन करने रायपुर से रवाना हुए हैं।
ज्ञात हो कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य के सभी जिलों में कार्यरत सक्रिय स्काउटर गाइडर, डीओसी, डीटीसी व राज्य मुख्यालय के सदस्यों को प्रतिवर्ष हाईक कार्यक्रम के लिए देश के अन्य राज्य ले जाया जाता है। जहां वे विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों के साथ ही साथ वहां के नेचर की स्टडी करते है। इसी तारतम्य में इस वर्ष के हाईक कार्यक्रम उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर ( कटरा,वैष्णो देवी, श्रीनगर, लेह, कारगिल लद्दाख) आदि जगहों का भ्रमण कराने हाइकर्स को लेकर निकले हैं।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

*बीएसजी व्यावसायिक कौशल के साथ प्राकृतिक प्रबंधन की जानकारी एकत्र करेंगे:- कैलाश सोनी*

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव कैलाश सोनी ने हाईक कार्यक्रम के बारे में बताया कि हाईक कार्यक्रम में स्काउटर गाइडर में समरसता का संचार होता है। हाईक कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय की निगरानी रहती है ताकि इसमें स्काउटिंग के उद्देश्य और नियमों का पालन कराया जा सके। इस कार्यक्रम में विभिन्न जगहों के भ्रमण के अलावा हम शामिल स्काउटर गाइडर को स्काउटिंग नियमों के साथ व्यावसायिक कौशल और प्राकृतिक प्रबंधन की जानकारी से रूबरू होंगे हैं। वहां उनके द्वारा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों व स्काउटिंग नियमों में भाग लेकर सीखते हैं साथ ही साथ वहां के रोजगार मूलक गतिविधियों को सीखकर हमारे राज्य के नौनिहाल स्काउट गाइड को परोसते हैं। जिससे स्काउट गाइड आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर होते हैं।

*लद्दाख इस सत्र की दूसरी हाईक टीम है जिसमें लगभग 89 हाइकर्स शामिल हो रहे:- रामदत्त पटेल*

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य सहायक आयुक्त रामदत्त पटेल ने कहा इससे पहले अप्रैल में हमारी हाइकर्स की एक टीम उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी व देहरादून के भ्रमण पर थे जहां उनके द्वारा विभिन्न प्राकृतिक संरक्षण व रखरखाव से सम्बंधित अनेक जानकारी प्राप्त कर वापस लौटे। इसी तारतम्य में दूसरी हाईक टीम में शामिल हाइकर्स उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर के अनेक जगहों से रूबरू होकर वापस लौटेंगे। जहां उनके द्वारा सामाजिक व आध्यात्मिक समरसता का अध्ययन करते हुए अपने अंदर नई ऊर्जा का संचार करेंगे व वहां के प्राकृतिक बदलाव के साथ नेचर स्टडी कर जानकारी एकत्र करेंगे।

भारत स्काउट गाइड मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत स्काउट गाइड के गतिविधियों में पिछले वर्ष से काफी ज्यादा वृद्धि हुई है। इसका मुख्य कारण राज्य के सभी पदाधिकारियों व स्काउटर गाइडर के विचारों में समानता और कर्मठता से संभव हुवा है। आगे कहा इस कार्यक्रम लीडर रामदत्त पटेल, दिलीप पटेल व ईनु राम वर्मा है। साथ में हाइकर्स राज्य मुख्यालय से डॉ. करूणा मसीह, दिलीप पटेल, तमन्ना पटेल, मितेन गणवीर, चंदन चन्द्राकर, किरण चन्द्राकर, प्रियंका सिंह, रूकसार परवीन, नरेश कंवर, शहनवाज खान, बालोद से चूर्णिका सोनबेर ज्योति प्रसाद, सूरजपुर से रामदत्त पटेल, रश्मि चौधरी,कृष्ण कुमार ध्रुव, राकेश सिंह, आनंद कुमार साहू, सोना सिंह, आनंद चौधरी, बलरामपुर से अनिता नायक, सीला सुमन, आशीष पटेल, कोरिया से शशी निर्मला तिग्गा, बलौदाबाजार से नेहा उपाध्याय, रजनीकला पाटकर, अजय कुमार उपाध्याय, धनेश्वर प्रसाद वर्मा, ईनुराम वर्मा, मनीष कुमार बघेल, कीर्ति वर्मा, सुश्री आरती सार्वा, सुश्री पुष्पा वर्मा, योगेश्वर प्रसाद साहू, टेकराम यादव, कोंडागांव से चमन लाल सोरी, मनीराम साहू, शशिकला ठाकुर, सुश्री भुनेश्वरी धामड़े, मुंगेली से नीलम खरे, वर्षा तिवारी, दंतेवाड़ा दलबाई नेताम, प्रफुल्ल नेताम, राजनांदगांव से जागृति तिवारी तिलेश्वर बघेल, बेमेतरा से हिरउ राम ध्रुव, अनिल कुमार वर्मा, अनुज साहू, पोखन साहू, बीजापुर से नंदकिशोर कश्यप, गोविंद कुमार नाग, लावेन्द्र कुमार ठाकुर, सक्ति से राजेश कुमार नायक, देवनारायण सिदार, विभूति भूषण गुप्ता, गरियाबंद से महेन्द्र कुमार पंत, आशीष कुमार साहू, दुर्गेश कुमार साहू, सीमा साहू, रविशंकर साहू, बिलासपुर से लक्ष्मण रजक, महासमुंद कमल लुनिया, शैलेन्द्र नायक, राजेश शर्मा, कुणाल चंद्राकर, उमेद निषाद, खिलावन साहू, अनिमेश चंद्राकर, आयुष चंद्राकर, राजीव कुमार तिवारी, कौशलेन्द्र वैष्णव, वेददेव वर्मा, कोरबा से दिगम्बर कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, राजीव साहू, बस्तर से जमुना ठाकुर, पूनम गुप्ता, राहूल सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार मोर्य, कांकेर डॉली मेश्राम, हेमेन्द्र साहसी, संतोष जायसवाल, धमतरी से डोलेश्वरी साहू, राजेश कुमार अनंत, विष्णुप्रसाद सोनवानी, अम्बिकापुर से त्रिभुवन शर्मा, व्ही. के. चौधरी, सुकमा आशीष कुमार राम व रायपुर से विक्रम सिंह चंदेल इस हाईक कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments