
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल Chhattisgarh Board of Secondary Education वर्तमान शैक्षणिक सत्र से 10वीं-12वीं कक्षा के पूरे पाठ्यक्रम को फिर से लागू करने जा रहा है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। बोर्ड दो साल से पढ़ाई कर रहा था, कोरोना संकट के कारण अपने पाठ्यक्रम से 30-40% हटा रहा था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
बोर्ड ने कहा कि कोरोना संकट के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 के दौरान स्कूल बंद रहे। इसके चलते 2019 में लागू पाठ्यक्रम में 30 से 40 फीसदी की कटौती लागू की गई थी। इस साल कोरोना संक्रमण आम है। ऐसे में 16 जून से शुरू तो गये है, अब इस शैक्षणिक सत्र में 10वीं-12वीं के प्रमुख विषयों के सिलेबस में की गई कट्स को हटाकर पूरे (100%) सिलेबस को लागू किया जाता है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि नए सत्र 2022-23 के दौरान कक्षा 9 से 12 तक के सभी विषयों को पूरे पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया और पढ़ाया जाएगा।