
raipur news नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 में नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे pramod dubey नगर निगम जोन 4 के अधिकारियो के साथ एसबीआई जोनल ऑफिस zonal office एटीएम से फरिश्ता हॉस्पिटल जाने वाली रोड में नवीन सड़क का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर रायपुर शहर उपाध्यक्ष बाकर अब्बास, कमलेश नाथवानी तथा रायपुर नगर निगम के अधिकारीगण और वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि विकास के पथ पर अग्रसर पण्डित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 राजधानी शहर रायपुर के श्रेष्ठ वार्डो में एक वार्ड है, जिसको विकसित बनाने की भूमिका में अहम योगदान वार्ड के पार्षद तथा सभापति प्रमोद दुबे का रहा है सभापति श्री प्रमोद दुबे ने उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए।