Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhCG WEATHER UPDATE : कुछ जिलों में आज छाएंगे हल्के बादल, राजधानी...

CG WEATHER UPDATE : कुछ जिलों में आज छाएंगे हल्के बादल, राजधानी समेत कई जगहों में बारिश की संभावना

- Advertisement -

रायपुर : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई। इसके चलते ठंड का अहसास बढ़ गया है। तो प्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्के बादल छाएंगे । इसके साथ ही आज राजधानी में धूप छाव का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा।

भारत के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम इलाके में कल भी शीतलहर का कहर जारी रहा, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. गुरूवार से शुरू होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन उससे पहले सर्दी और बढ़ने की उम्मीद है। जिसको लेकर मौसम ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा

इसके साथ ही बता दें कि छत्तसीगढ़ में उत्तर से आने वाली हवाओं की गति धीमी हुई है। जिसकी वजह से फ़िलहाल प्रदेशवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली जरूर है। फ़िलहाल न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर मौसम के तेवर बदलेंगे जरूर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments