Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhCG weather update : 48 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी...

CG weather update : 48 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी ऑरेंज और यलो अलर्ट, सरकार ने प्रशासन को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए

- Advertisement -

रायपुर। raipur news  मौसम विभाग weather department ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रशासन व एसडीआरएफ को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। जिन इलाकों में पानी भरने की आशंका है, वहां के आसपास के स्कूल या अन्य भवनों में जरूरत पड़ने पर लोगों को शिफ्ट किया जाएगा।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, ग्वालियर, सीधी, जमशेदपुर, दिघा और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

इसके प्रभाव से 4 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments