Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCG WEATHER NEWS : तेज हवा के साथ बारिश शुरू, विभाग ने...

CG WEATHER NEWS : तेज हवा के साथ बारिश शुरू, विभाग ने कल तक के लिए जारी किया अलर्ट

- Advertisement -

CG WEATHER NEWS रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में अंधड़, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बना है. द्रोणिका की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके चलते प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बस्तर, बेमेतरा, बिजापुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, मुंगेली, नारायणपुर और सुकमा जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर जिले में गरज चमक के साथ अधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की संभावना है. उन्होंने अपील की है कि बारिश से बचने के लिए पेड़ का सहारा न लें. जब इस तरह का मौसम हो तब पेड़ के नीचे बिल्कुल खड़े न रहें, क्योंकि यहां आकाशीय बिजली गिरने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments