Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhCG Vidhansabha Monsoon Session : इस दिन से शुरू होगा विधानसभा का...

CG Vidhansabha Monsoon Session : इस दिन से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, जनता के मुद्दों और घोटालों पर मचेगा हंगामा

- Advertisement -

Raipur news  रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र Monsoon Session 18 से 21 जुलाई तक होने जा रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के घर पर हुई। बैठक में सबसे पहले वैशाली नगर विधायक दिवंगत विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी गई।

करीब एक से डेढ़ घंटे चली बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, महामंत्री पवन साय और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव भी इस बैठक में शामिल हुए। भाजपा की कोशिश होगी कि 4 दिनों की विधानसभा की कार्रवाई में पुरजोर तरीके से कांग्रेस की घेरा बंदी की जाए।

बैठक खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस बात आपत्ति जताई कि यह विधानसभा का अंतिम सत्र है। इसलिए कम से कम 10 बैठक होनी चाहिए जो नहीं हो रही हैं। चंदेल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से छत्तीसगढ़ के ज्वलंत मुद्दे, जनता की मूलभूत समस्याएं सदन में रखेंगे।

चंदेल ने आगे कहा. कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार राज ने प्रदेश को लूटा, रेत घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, राशन घोटाला इन सारी बातों को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सदन में रखेंगे।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments