
छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग महासंघ Chhattisgarh Roller Skating Federation के तत्वाधान में आगामी 17 से 19 जून तक 3 दिवसीय नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में आयोजित ये प्रतियोगिता छत्तीसगढ का पहला अधिकृत राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता है।
प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 1200 रोलर स्केटर्स बालक—बालिकायें भाग लेंगी। संघ के महासचिव किशोर भंडारी ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी में है जिसके अंगर्तत कोई भी पंजीकृत स्केटर निर्धारित फीस आनलाईन जमा कर प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।