
Om Prakash bjp join इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गए है। जहां एक ओर बीजेपी अपनी पार्टी मजबूत करने में लगी हुई है, वहीं दसूरी ओर कांग्रेस के लिए चुनौती बनी हुई है। ऐसे में चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच आज बिरगांव के पूर्व माहापौर ओमप्रकाश देवांगन बीजेपी में शामिल हो गए है। प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने आज सदस्तयता दिलाई।
बीजेपी प्रवेश करने के बाद ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने रायपुर ग्रामीण की सीट जीतने का भी वादा किया। उन्होनें ने सीएम भूपेश पर तंज कसते हुए कहा कि CM विकास को छोड़कर जनता को गेड़ी चढ़ा रहे है.