
Charan Das Mahant Big Statement छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। भाजपा कांग्रेस के नेता लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मंत्री टीएस सिंहदेव चार साल बीत जाने के बाद भी सीएम की कुसी की नहीं मिलने का दर्द भुला नहीं पाए हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया था। टीएस सिंहदेव के इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष चरणउदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है।
चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव के सीएम पद को लेकर दिए बयान पर कहा कि बाबाजी का बयान कितना सही गलत है नहीं कह सकते। सरकार बनाने के समय हम सबने मिलकर काम किया था। वही वातावरण बना रहे तो फिर सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री जी अच्छा काम कर रहे हैं।
चरणदास महंत ने विधायक के काफिले पर हमला किए जाने के मामले को लेकर कहा कि सरकार और हम लोगों के लिए चिंता का विषय है। चार साल में नक्सली समाप्ति की ओर थे और जल्द ही बचे हुए नक्सलियों का खात्मा होगा।
बता दें कि टीएस सिंहदेव ने हाल ही में बिलासपुर में कहा कि अभी तक जो परिस्थिति बनी हैं, उसमें वो खुद नहीं जानते कब CM बनेंगे। मुख्यमंत्री के मामले में बंद कमरे में हाईकमान के साथ क्या हुआ, फिलहाल वह इस पर बोलने में स्वतंत्र नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अगर 75 के पार जाती है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही बनेंगे।