
Raipur news : रायपुर। मणिपुर में महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में अराजकता बढ़ गई हैं. प्रधानमंत्री ने इस मामले में अब तक एक शब्द भी नहीं बोला है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मणिपुर से आ रहे दृश्य चौंकाने वाले और बेहद दर्दनाक हैं.
मणिपुर में अराजकता व्याप्त है, प्रधानमंत्री ने अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है. यह आश्चर्यजनक है कि भाजपा सरकार ने मूकदर्शक बने रहना क्यों चुना और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया. मानवता शर्मसार है, लेकिन भाजपा नहीं!. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए इस कृत्य पर पीएम मोदी से इस्तीफा की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कृपया आप इस्तीफा दे दें.