Sunday, April 27, 2025
HomeChhattisgarhCG POLITICAL NEWS : गृह मंत्री सरगुजा दौरे के लिए हुए रवाना,...

CG POLITICAL NEWS : गृह मंत्री सरगुजा दौरे के लिए हुए रवाना, भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं…

- Advertisement -

प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सरगुजा दौरे के लिए रवाना हो गए है। दौरे पर जाने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, राजिम में मेला स्थल विकसित किया जाएगा। 65 एकड़ जमीन चिन्हांकित कर काम किया जा रहा है।

प्रदेश की खराब सड़कों पर मंत्री ने कहा, 15 सालों तक अगर बीजेपी सड़क बनाना चाहती तो हमारे लिए कोई काम नहीं बचता, रायगढ़ तरफ की सड़कों के लिए बीजेपी ने कुछ काम नहीं किया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, आखिर यह लोग क्यों नहीं कर पाए, बीजेपी ने काम नहीं किया और दोष हमारे ऊपर माढ़ा जा रहा है।

मंत्री ने कहा गड्ढों को भरने का काम बहुत तेजी से किया जा रहा। विपक्ष के मेंटेनेंस नहीं कर पाने के सवाल पर कहा, प्रदेश में कहीं कोई राशि की कमी नहीं है। कहीं कोई खराब चीज नहीं है, सब व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए जबरदस्ती कुछ का कुछ बात कर रही है।

केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने पर गृह मंत्री ने कहा, राहुल गांधी के पदयात्रा को रोकने के लिए सब प्रयास किया जा रहा है। पूरे देशभर में कहीं कोई की महामारी वाली बात नहीं है। राहुल गांधी की पदयात्रा अब दिल्ली प्रवेश करने वाली है मूल बात यही है। विशुद्ध रूप से पदयात्रा को रोकने का प्रयास है। बीजेपी जबरदस्ती कानून बनाकर पदयात्रा रोकने का प्रयास करेगी

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments