
रायपुर: CG Congress Lok Sabha Candidate List लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार पूरे देश में चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा। वहीं, चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक दलों के नेता एक्शन मोड पर आ गए हैं और मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंचने की तैयारी करने लगे हैं। इसी कड़ी में आज राहुल गांधी अपनी यात्रा भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन करने जा रहे हैं। इस मौके पर देशभर के कांग्रेस नेता मुंबई पहुंच रहे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मुंबई रवाना हुए हैं।
मुंबई रवाना होने से पहले दीपक बैज ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही है। दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर कहा कि 6 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी और जल्द ही बचे हुए पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। पार्टी ने पांच सीटों के नाम पर सहमति बना ली और जल्द ही नामों का ऐलान किया जाएगा।
also read : Benefits For Employees: लोकसभा चुनाव ने भर दीं कर्मचारियों-पेंशनर्स की झोलियां, जानिए क्या-क्या फायदा मिला
वहीं, इस दौरान दीपक बैज ने भाजपा के पोस्टर वार पर कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं हैं इसलिए व्यक्तिगत लांछन लगा रहे है। पोस्टर वॉर की शुरुआत भाजपा ने की, लेकिन काउंटर करने के लिए कांग्रेस भी पोस्टर जारी कर रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा लगातार कांग्रेस उम्मीदवारों और सांसदों का पोस्टर जारी कर आरोप लगा रही है। कल भी भाजपा ने दीपक बैज का पोस्टर जारी किया था, जिसमें पार्टी बस्तर सांसद दीपक बैज को ईसाई धम के फादर के अवतार में दिखाया गया है। वहीं, सांसद दीपक बैज को सोनिया गांधी के सामने घूटने टेके हुए दिखाया गया है। इसके साथ भाजपा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन देते हुए पूछा है कि ”क्या कांग्रेस बस्तर में इस बार फिर से ‘धर्मांतरण स्पेशलिस्ट’ को ही प्रत्याशी बनाएगी?” साथ ही तस्वीर में लिखा है कि ”मुझे ही टिकट देंगे तो धर्मांतरण का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा”।
इन उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर
- बस्तर लोकसभा सीट: दीपक बैज
- बिलासपुर लोकसभा सीट: टीएस सिंहदेव
- सरगुजा लोकसभा सीट: शशि सिंह, अमरजीत भगत, प्रेम साय सिंह टेकाम
- रायगढ़ लोकसभा सीट: जयमाला सिंह, पूर्व विधायक पत्थलगांव रामपुकार, विधायक लालजीत सिंह राठिया
- कांकेर लोकसभा सीट: बीरेश ठाकुर, अनिला भेंड़िया