Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhCG POLITICAL NEWS : 90 सीटों पर कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार

CG POLITICAL NEWS : 90 सीटों पर कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार

- Advertisement -

रायपुर न्यूज़ : कल सीईसी की बैठक के बाद जारी हो सकती है सूची रायपुर। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि लगभग सभी सीटों को लेकर चर्चा हुई है. हमने तो फैसला ले लिया है अब यहां से लिस्ट भेजा जाएगा. 12 तारीख को सीईसी की बैठक है. सीईसी की बैठक में प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जाएगा. सीईसी की बैठक से ही तय होगा कि कितने लोगों का नाम जारी किया जाएगा. प्रदेश से सभी प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया गया है.

पहले चरण या दूसरे चरण

इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने कहा कि पहले चरण या दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम एक साथ आएगा या अलग-अलग ये कहा नहीं जा सकता. ये भी सीईसी से ही तय होगा. बता दें कि इस कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद थे. वहीं कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंत ऑनलाइन जुड़ें हुए थे. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। कांग्रेस ने अब उन सीटों पर जोर दिया है, जहां पहले चरण में मतदान होना है।

यहां भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी है। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने 64 नाम तय किया था, लेकिन बाकी 24 सीटों पर चर्चा के लिए बैठकें की जा रही है। 2,000 से ज्यादा आवेदन प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष 90 सीटों के लिए 2,000 से अधिक प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं, जिसमें 300 लोगों की सूची बनाई गई। अब इस सूची में छंटनी कर 64 सीटों पर सिंगल नाम तय किया गया है। बाकी सीटें भी सिंगल नाम तय होने की स्थिति में पहुंच चुकी है। सीटों को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की अब तक छह बार बैठकें हो चुकी है। कांग्रेस की 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति में यह सदस्य कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में दिग्गज राजनेता व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को जगह दी गई हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे

इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंहदेव, केजे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मो. जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम, केसी वेणुगोपाल शामिल हैं। विधायक का विरोध, राजीव भवन के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी टिकट से पहले कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. आज राजीव भवन के बाहर सरायपाली से बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर किस्मत लाल नंद को टिकट मिला तो हम सब कार्यकर्ता काम नहीं करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक किस्मतलाल नंद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें टिकट नहीं देने की मांग कर रहे. सरायपाली कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विश्वनाथ नायक ने कहा कि विधायक का व्यवहार बहुत ही खराब रहा है. कार्यकर्ताओं को कभी भी तव्वजों नहीं दी गई है.नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना ने कहा कि पार्टी की ओर से किसी को भी टिकट दे दी जाए, लेकिन किस्मत लाल नहीं चलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments