
रायपुर। आज रायपुर जिले के ग्राम कांदुल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान “विजय बूथ अभियान” का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम साय ने कहा, आज पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के इस अभियान की शुरुआत हुई है. हम सभी को मिलकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर आरूढ़ कराना है. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए आप सभी से अपने-अपने घरों में भाजपा का झंडा लगाने का आह्वान करता हूँ.
"अबकी बार 400 पार"
आज रायपुर जिले के ग्राम कांदुल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान "विजय बूथ अभियान" का शुभारंभ किया।
आज पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के इस अभियान की शुरुआत हुई है। हम सभी को मिलकर आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर… pic.twitter.com/a3YnWvLedm
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 30, 2024
आगे उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव पास है ऐसे में आज पूरे छत्तीसगढ़ में बूथ विजय आभियान की शुरुआत हो रही है. मोदी जी को तीसरा बार प्रधानमंत्री बनाना है. सबका साथ सबका विकास, पूरे विश्व में मोदी जी का डंका बज रहा है. फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को विजय बनाना है. सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त 3 अप्रैल को आप सभी के खाते में चली जाएगी. बता दें कि पिछले महीने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की गई थी.