
रायपुर। रायपुर में आज महापंचायत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी पंचायतों के प्रतिनधि शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर इस महंचायत सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री पंचायती राज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटील भी शामिल होंगे और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सीधे संवाद करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पंचायती राज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटील रायपुर पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं केंद्रीय राज्य मंत्री पाटिल निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगेंगे।
इसके साथ पंचायतों के जनप्रतिनिधि पीएम मोदी को अपना प्रस्ताव भेज सकेंगे। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार आमजनों से पंचायतों में चुनाव के अलावा अन्य विकल्पों पर सुझाव मांगेगी। इसके साथ ही सभी पंचायतों में महिला सदन बनाए जाने और पंचायतों को वाई-फाई से जोड़े जाने की घोषणा भी आज के कार्यक्रम में होगी।