Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCG NEWS : गोठानों मे गोबर खरीदने एवं Varmi compost बनाने की...

CG NEWS : गोठानों मे गोबर खरीदने एवं Varmi compost बनाने की महिला समूहों को दिया प्रशिक्षण…

- Advertisement -

 

kasdol news  गोधन न्याय योजना godhan nyay yojna  सुराजी गांव के तहत कसडोल विकास खंड में अब आज की सिथ्ति में सभी गांवों में (116 गांव) गोठान बनाने की स्वीकृति जिला पंचायत बलौदा बाजार से मिलने की जानकारी अतिरिक्त सी ई ओ जिला पंचायत एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल ने दी। इन नवीन गोठानों में गोबर खरीदी एवं वर्मी खाद बनाने की तकनीकि का प्रशिक्षण कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों द्वारा यूद्धस्तर पर दी जा रही है इसी कडी में आज आमगांव,असनींद,बिलारी क,कोट (रा) खैरा ब आदि ग्रामों में प्रशिक्षण दिया गया।ग्राम बिलारी क में महिलाओं की भारी भीड देखी गयी ।

महिलाएं विशेष रूचि के साथ गोठानों में जुडने प्रोत्साहित हो रही हैं।बिलारी में कुमारी कमलवंशी,सुनीता पैंकरा,सुखबाई,अकर बाई,जलबाई,कुमारी,रमौतिन सहित लगभग 50 से 55 लोग शामिल हुए प्रशिक्षण देने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रियंका योगी,शशि ध्रुव,पूर्णिमा साहू,किशोर मरकाम आदि गोठानों में तैनात रहे, साथ साथ भ्रमण के दौरान किसानो को धान का कुछ रकबा के बदले वक्षारोपण,फलदार वृक्ष,दलहन तिलहन एवं मक्का ,साग सब्जी आदि लेने प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।शतप्रतिशत के सी सी लोन लेने,वर्मी खादों का उपयोग करने,प्रधान मंत्री सम्मान निधि का ई केवाईसी च्वाईस सेंटरों कराते हुये कृषि अधिकारियों से सत्यापन कराने का सुझाव दिया जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments