
मुंगेली। सतनाम भवन में अशासकीय विद्यालय संचालक जिला मुंगेली के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्म लाल जी कौशिक एवं पूर्व मंत्री और विधायक पुन्नूलाल मोहले की अध्यक्षता में मां सरस्वती विवेकानंद सर्वपल्ली राधाकृष्णन बाबा साहब अंबेडकर के क्षेत्रफल के समक्ष दीप प्रज्वलन पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ। सरस्वती वंदना राष्ट्रगान और भारत माता की जय घोष से परिसर गुंजित हुआ ।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी मंच पर आसीन थे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष लिखनी सोनू चंद्राकर उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी जिला अध्यक्ष सागर सिंह कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष आत्मा सिंह जी क्षत्रिय शिवकुमार बंजारा,जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू, नरेश पाटले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोरमी रहे।
अशासकीय विद्यालय संचालक संघ के जिला अध्यक्ष मनोहर यादव ने अशासकीय विद्यालयों को कोरोना काल आपने कहा कि आपने कहा किके बाद से जो कठिनाई आ रही है उस विषय को और रखें साथ ही आपने कहा कि बिना टीसी के प्रवेश यह विषय किसी भी रूप में स्वीकार योग्य नहीं है सत्र बदलने की पूर्व हर हाल में आरटीई का पैसा खाते में आना चाहिएं तभी हम आर्थिक पक्ष को सही रख पाएंगे प्रतिवर्ष मान्यता शुल्क लेना समझ से परे है शासन को अशासकीय विद्यालयों की कठिनाई को भी संज्ञान में लेकर समय-समय पर आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है कौशिक मोहले सभी कठिनाइयों के निराकरण के लिए शिक्षा मंत्री से बैठकर बात करने हेतु सहमत हुए साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने विश्वास दिलाया जो भी विषय जिला स्तर के लिए आए हैं वह हम त्वरित निराकरण करेंगे साथ ही हम मुख्यमंत्री से मिलने संयुक्त रूप से भी जा सकते हैं आप लोग समाज को नई दिशा देते हैं आपकी समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी।
मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने जिला एवं तीनों ब्लॉक के पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।अशासकीय विद्यालय के संरक्षक अरुण तंबोली के द्वारा अपने पिताश्री स्वर्गीय भोलाराम जी की स्मृति में भोलाराम बालक कल्याण एवं समाज कल्याण समिति मनोहरपुर की ओर से उपस्थित समस्त अतिथियों का साल देकर स्वागत किए।
अशासकीय विद्यालय संचालक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील लहरें जी इस शपथ ग्रहण समारोह को बहुत ही कम समय में संपन्न कराने हेतु सभी संचालकों को धन्यवाद दिए मुख्य रूप से मुंगेली ब्लॉक के अध्यक्ष नरबद कश्यप लोरमी ब्लाक के अध्यक्ष त्रिलोक कोसले पथरिया ब्लाक के अध्यक्ष गोकर्ण जयसवाल एवं तीनों ब्लॉक के सभी सदस्य जिला कार्यकारिणी विद्यालय के बच्चे अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने में सफल रहे कार्यक्रम का संचालन इस कार्यक्रम के प्रभारी एवं जिला सह सचिव ब्रह्म दत्त त्रिपाठी धनेश बघेल त्रिलोक कोसले एवं जिला के सचिव रमेश कुल मित्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया अंत में अतिथियों के सहयोग से आयोजित भोजन कार्यक्रम में सभी सम्मिलित हुए।