
बालोद balod news जिले में हाथियों का उत्पात लगातार देखने को मिल रहे। बीती रात जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर तालगांव में हाथियों elephant का दल पहुंच गया है। एक कच्चे मकान के परक्षी को तोड़ बस्ती और स्कूल की ओर घूम वन विभाग के शासकीय रोपणी में घुसकर केले के पेड़ को नुकसान पहुंचाया।
ग्रामीणों में इतना दहशत है कि वे अपने बाड़ियो में लगे केले के पेड़ को काट बाहर फेंक रहे हैं। उसे खाने के लिए हाथी उनके घर- बाड़ी में न पहुंचे। रात में ग्रामीण कच्चे मकान को छोड़ पक्के मकानों और छत का सहारा ले रात बीता रहे। वही हाथी की मौजूदगी को देखते हुए तालगांव प्राथमिक स्कूल में बच्चों को छुट्टी दे दिया गया है।
बता दे की लगभग 24 हाथियों का यह दल एक माह से भी ज्यादा वक्त से जिले के अलग-अलग वन परिक्षेत्र में विचरण कर बालोद वन परिक्षेत्र के तालगांव बांस जंगल से लगे तांदुला जलाशय डूबान क्षेत्र में मौजूद है।