
Raipur news रायपुर। आज शनिवार 13 मई को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है। शुरूआती रुझानों में कांग्रेस जीत का जादूई आंकड़ा पार कर चुकी है। जिसके बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भी मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
कर्नाटक में कांग्रेस की भारी बढ़त पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम PCC CHIEF MOHAN MARKAM ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक है। विकास के एजेंडे पर कांग्रेस को वोट मिला है। इसी के साथ खड़गे को धमकी देने वालों को भी करारा जवाब मिला है।